28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने तेल डिपो फूंका

रास्ता विवाद : फायरिंग से ग्रामीण के घायल होने पर फूटा गुस्सा महम्मदपुर (गोपालगंज) : रविवार को केरोसिन डिपो की बाउंड्री निर्माण पर रोक लगाने पहुंचे ग्रामीणों पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. इसके बाद उग्र लोगों ने डिपो पर हमला बोल दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने केरोसिन डिपो को आग […]

रास्ता विवाद : फायरिंग से ग्रामीण के घायल होने पर फूटा गुस्सा
महम्मदपुर (गोपालगंज) : रविवार को केरोसिन डिपो की बाउंड्री निर्माण पर रोक लगाने पहुंचे ग्रामीणों पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. इसके बाद उग्र लोगों ने डिपो पर हमला बोल दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने केरोसिन डिपो को आग के हवाले कर दिया. डिपो परिसर में लगे तीन टैंकर,चार बाइक, मोबिल शो रूम को भी आग के हवाले कर दिया गया.
ग्रामीण इतने उग्र थे कि मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इसमें बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महम्मदपुर में तैनात जमादार बीके पांडेय, एएसआइ अनुज सिंह समेत कई पुलिस अफसर को भी चोट आयीं. जमादार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. पुलिस को जान बचा कर भागना पड़ा. उधर, घायल ग्रामीण रामजी प्रसाद की हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. आक्रोश को देख महम्मदपुर बाजार को व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया. बाद में एसडीओ रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य मौके पर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के निवासी गोपालगंज के बड़े कारोबारी तारकेश्वर प्रसाद का महम्मदपुर में केरोसिन डिपो है. डिपो के पास की जमीन को ग्रामीण सरकारी रास्ता बता कर कुसहर गांव से एनएच-28 को जोड़ने की मांग पहले से कर रहे थे. रविवार को 9.30 बजे डिपो के संचालक बाउंड्री करा रहे थे. ग्रामीण निर्माण कार्य को रोकने के लिए पहुंच गये.
इसी बीच दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. स्थिति जब विस्फोटक हो गयी, तो पंप संचालक की तरफ से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी गयी. एक गोली ग्रामीण को लग यी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डिपो पर हमला बोल दिया. तोड़-फोड़ और आगजनी की गयी. यह सब चार घंटे तक चलता रहा. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर स्थिति को संभाला गया.
पुलिस ने चार उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने देर शाम चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों में पिंटू प्रसाद, देवेंद्र भारती, रविकांत साह तथा लालमति देवी शामिल हैं. पुलिस ने अन्य उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. इस पूरे प्रकरण में दो सौ से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुटी है.
एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के अलावा दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं. घटना के बाद पूरा महम्मदपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है. बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा समेत कई थानों से पुलिस बल और अधिकारियों को तैनात किया गया है.
ग्रामीणों और केरोसिन डिपो संचालक के बीच झड़प के दौरान ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुई है. एसडीओ और एएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
अनिल कुमार सिंह, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें