Advertisement
लक्ष्मी को गोद लेने के लिए बढ़े हाथ
गोपालगंज : सदर अस्पताल में लक्ष्मी को छोड़ कर उसकी मां चली गयी. दूसरे दिन बच्ची की सुधि लेने अब तक परिजन नहीं पहुंचे. बच्ची को लावारिस जान गोद लेने के लिए कई लोग आगे आएं. लेकिन, अस्पताल प्रशासन उन्हें बच्ची को देने से इनकार कर दिया. परिजन का इंतजार किया जा रहा है. किसने […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल में लक्ष्मी को छोड़ कर उसकी मां चली गयी. दूसरे दिन बच्ची की सुधि लेने अब तक परिजन नहीं पहुंचे. बच्ची को लावारिस जान गोद लेने के लिए कई लोग आगे आएं. लेकिन, अस्पताल प्रशासन उन्हें बच्ची को देने से इनकार कर दिया. परिजन का इंतजार किया जा रहा है.
किसने बच्ची को छोड़ा, कौन उसकी मां है. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन से लेकर कर्मियों के पास तक नहीं है. बच्ची को मां की ममता नहीं मिलने के कारण जब से मिली है, तब से रो रही है.
अस्पताल के कर्मी दूध पिला कर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, रोने के अलावे उसे कुछ और नहीं सूझ रहा. बता दें कि गुरुवार की शाम सदर अस्पताल परिसर में आइसीयू कक्ष के समीप एक माह की बच्ची कचरे के पास मिली. बच्ची को अस्पताल के कर्मियों ने देख अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात ने बच्ची को चाइल्ड केयर यूनिट में रखवायी. अस्पताल कर्मी बच्ची की पूरी देख-रेख में जुटे हैं.
प्रक्रिया पूरी करने पर मिलेगी बच्ची!
सदर अस्पताल में मिली बच्ची को गोद लेने से पहले प्रक्रिया को पूरी करनी होगी. गोद लेनेवाले व्यक्ति को अपने पूरे पते के साथ शपथ पत्र बांड के साथ देना होगा. इसके साथ ही किशोर न्यायालय से आदेश लेना होगा. इसके बाद ही स्वास्थ विभाग बच्ची को गोद देने के लिए कोई भी पहल करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement