जमीन नहीं मिलने पर विद्यालय संगठन का निर्णयकेंद्रीय विद्यालय को पर्याप्त भवन नहीं मिलने का नतीजावर्ग एक में 40 छात्रों का होना था नामांकनसंवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज को नये सत्र वर्ष 2015-16 में नामांकन लेने पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने रोक लगा दी है. केंद्रीय विद्यालय के बिहार रीजनल कार्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय को अब तब जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है. जो भवन प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराया गया है, उसमें सुविधाओं का अभाव है. छात्रों का सेफ्टी और सुरक्षा की इंतजाम नहीं है. केंद्रीय विद्यालय में नामांकन पर रोक लगाये जाने से जिले के 40 मेधावी छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जिस प्रकार का निर्णय लिया है, उससे स्पष्ट है कि विद्यालय का भविष्य अंधकार में जा रहा है.चहारदीवारी बनाने पर लगी रोककेंद्रीय विद्यालय के लिए सांसद रहे पूर्णमासी राम ने 10 लाख रुपये का आवंटन दिया था. पांच लाख की राशि से चहारदीवारी का निर्माण कराना था. जब चहारदीवारी का निर्माण शुरू हुआ, तो वीएम इंटर कॉलेज की तरफ से अफवाह उड़ा दी गयी कि अब केंद्रीय विद्यालय इन भवनों पर स्थायी कब्जा जमा रहा है. स्कूल की तरफ से स्कूल समिति के अध्यक्ष विधायक सुवास सिंह को भी गुमराह कर दिया गया. इसके बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी.क्या कहते हैं डीएमकेंद्रीय विद्यालय के लिए अरना में जमीन उपलब्ध करायी जा चुकी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह निर्णय किस परिस्थिति में लिया है, इसे गंभीरता से लेकर देखवा रहे हैं. स्कूल में नामांकन को बाधित नहीं होने दिया जायेगा.कृष्ण मोहन, डीएम
BREAKING NEWS
केंद्रीय विद्यालय में नामांकन पर लगी रोक
जमीन नहीं मिलने पर विद्यालय संगठन का निर्णयकेंद्रीय विद्यालय को पर्याप्त भवन नहीं मिलने का नतीजावर्ग एक में 40 छात्रों का होना था नामांकनसंवाददाता, गोपालगंजकेंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज को नये सत्र वर्ष 2015-16 में नामांकन लेने पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने रोक लगा दी है. केंद्रीय विद्यालय के बिहार रीजनल कार्यालय ने अपने आदेश में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement