Advertisement
पंचायत उपचुनाव : सरपंच सहित 51 पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
गोपालगंज : पंचायत उपनिर्वाचन 2015 में सरपंच सहित 51 पदों पर जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया. नामांकन एवं नामांकन पत्रों की जांच के बाद विजयीपुर प्रखंड की खिरीड़ीह पंचायत में जहां सरपंच का पद निर्विरोध हो गया. वहीं ग्राम पंचायत के वार्ड एवं ग्राम कचहरी के पंच सहित 51 पदों पर जनप्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित […]
गोपालगंज : पंचायत उपनिर्वाचन 2015 में सरपंच सहित 51 पदों पर जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया. नामांकन एवं नामांकन पत्रों की जांच के बाद विजयीपुर प्रखंड की खिरीड़ीह पंचायत में जहां सरपंच का पद निर्विरोध हो गया.
वहीं ग्राम पंचायत के वार्ड एवं ग्राम कचहरी के पंच सहित 51 पदों पर जनप्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. जबकि 10 पदों पर चुनाव आगामी एक मार्च को होगा. इनमें पंचदेवरी प्रखंड की मगहीया पंचायत में मुखिया, मांझा प्रखंड की छवही तक्की पंचायत में मुखिया के पद पर चुनाव होगा.
वहीं पंचायत समिति के पद पर भोरे के छठीयाव, उचकागांव प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत में चुनाव होगा. वहीं सरपंच के दो पद बैकुंठपुर के हमीदपुर एवं बरौली के मोहदीपुर पकड़ीया में चुनाव होगा. जबकि वार्ड सदस्य के तीन पदों पर सहित बैकुंठपुर के धर्मवारी में पंच के एक पद के लिए चुनाव होगा. पंचायत उपचुनाव में कुल दस पदों पर चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement