कारोबारियों के घर पहुचंेगे बैंककर्मीएसबीआइ ने शुरू की पहलसंवाददाता. गोपालगंज बैंकों में खाता खुलवाने के लिए चक्कर लगाने के दिन गये. अब बैंककर्मी घर पर ही बचत खाता खोलने आयेंगे. इसके लिए टैब बैकिंग को हरी झंडी मिल चुकी है. सबसे पहले एसबीआइ ने कदम भी बढ़ा दिये हैं. इसके लिए प्रोत्साहन के तहत इनाम दिये जाने का खाका भी खींचा गया है. रिजर्व बैंक ने बैंक शाखाओं से लोड कम करने के लिए कंप्यूटरीकरण के बाद ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने पर समय-समय पर जोर दिया है. अब बैंकों में टैब युग का आगाज हुआ है. इसके तहत टैबलेट व लैपटाप के जरिए बैंक शाखाओं में तैनात तकनीकी कर्मी कारोबारियों, के कार्यालयों में सीधे पहुंच कर टैबलेट के जरिये खाता खोलेंगे. यह कर्मचारी खाता खोलने के बाद बाकी सुविधाएं भी चौखट पर ही उपलब्ध करायेंगे. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिये हैं. बैंक के डीजीएम की तरफ से शाखाओं को भेजे गये पत्र में 31 मार्च से पहले योजना के तहत प्रत्येक शाखा को कम-से-कम 200 खाते खोलने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए चुनिंदा शाखाओं में काम शुरू होगा. पहले 10 ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा, जो सबसे अधिक खाते खोलेंगे.
अब घर पर बचत खाता खोलने आयेगा बैंक
कारोबारियों के घर पहुचंेगे बैंककर्मीएसबीआइ ने शुरू की पहलसंवाददाता. गोपालगंज बैंकों में खाता खुलवाने के लिए चक्कर लगाने के दिन गये. अब बैंककर्मी घर पर ही बचत खाता खोलने आयेंगे. इसके लिए टैब बैकिंग को हरी झंडी मिल चुकी है. सबसे पहले एसबीआइ ने कदम भी बढ़ा दिये हैं. इसके लिए प्रोत्साहन के तहत इनाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement