डीडीसी ने किया प्रेरणा कार्यशाला का उद्घाटनग्राहकों को मिलेगा रुपे कार्डग्राहकों को मिलेंगी सभी बैंकिंग सुविधाएंफोटो-5संवाददाता. गोपालगंजअब गरीबों का सपना सुनहरा सपना केंद्र पूरा करेगा. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के जिला पर्षद सभागार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कार्यरत बिजनेस कॉरेसपोंडेंट्स की कार्यशाला प्रेरणा का उद्घाटन डीडीसी सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर दिया. उन्हांेने अपने संबोधन में कहा कि सुनहरा सपना केंद्र गरीबों के सपने को साकार करेगा. ग्रामीण एवं दियारा इलाके के लोगों को भी सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं देंगी. कार्यशाला के दौरान बैंक के कार्यों की जानकारी दी गयी. बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार राय ने ग्रामीण विकास खाता,मासिक जमा, आवर्ती जमा व माइक्रो केसीसी की जानकारी दी. वहीं बैंक के अधिकारी शिवानंद सहाय ने कहा कि सुनहरा सपना केंद्र सभी ग्राहकों को रुपे कार्ड मुहैया करायेगा, जिसका ग्राहक एटीएम कार्ड की तरह उपयोग करेंगे. जबकि क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार गुप्ता ने कहा कि बिजनेस कॉरेसपोंडेंट्स ऊर्जावान हैं, जिनकी मेहनत से गोपालगंज में सुनहरा सपना केंद्र बैंकिंग कार्य में बेहतर करेगा.
गरीबों का सपना साकार करेगा सुनहरा सपना केंद्र
डीडीसी ने किया प्रेरणा कार्यशाला का उद्घाटनग्राहकों को मिलेगा रुपे कार्डग्राहकों को मिलेंगी सभी बैंकिंग सुविधाएंफोटो-5संवाददाता. गोपालगंजअब गरीबों का सपना सुनहरा सपना केंद्र पूरा करेगा. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के जिला पर्षद सभागार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कार्यरत बिजनेस कॉरेसपोंडेंट्स की कार्यशाला प्रेरणा का उद्घाटन डीडीसी सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement