नगर में बना डीएवी उच्चतर विद्यालय परीक्षा केंद्र176 अप्रशिक्षित शिक्षक देंगे परीक्षासंवाददाता. गोपालगंजनिर्देश के आलोक में जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा सात फरवरी को नगर के डीएवी उच्चतर विद्यालय में आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा को लेकर संबंधित शिक्षकों मे काफी बेचैनी तथा आतुरता देखी रही है. दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना उनके लिए आवश्यक है. परीक्षा का संचालन 10 बजे 12 बजे तक होगा.176 अप्रशिक्षित शिक्षक देंगे परीक्षापद संख्यापुस्तकालयाध्यक्ष — 40प्लस टू शिक्षक — 58हाई स्कूल शिक्षक — 78प्रतिनियुक्त हुए दंडाधिकारी सात फरवरी को नगर के डीएवी उच्चतर विद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षकों की होनेवाली दक्षता परीक्षा के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. सदर प्रखंड के बीडीओ बीडू कुमार राम, पुलिस पदाधिकारी नगर थाना बलिंद्र सिंह व बल के साथ परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे.क्या कहते हैं अधिकारीशिक्षकों की दक्षता परीक्षा का संचालन हर हालत में कदाचारमुक्त मुक्त वातावरण में होगा. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.अशोक कुमार डीइओ ,गोपालगंज
BREAKING NEWS
अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आज
नगर में बना डीएवी उच्चतर विद्यालय परीक्षा केंद्र176 अप्रशिक्षित शिक्षक देंगे परीक्षासंवाददाता. गोपालगंजनिर्देश के आलोक में जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा सात फरवरी को नगर के डीएवी उच्चतर विद्यालय में आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा को लेकर संबंधित शिक्षकों मे काफी बेचैनी तथा आतुरता देखी रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement