Advertisement
बरौली में वार्ड सदस्य के पति को बोलेरो ने कुचला, मौत
बरौली : बरौली थाने के नेउरी गांव के समीप गुरुवार की शाम बोलेरो ने वार्ड सदस्य के पति को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वह बेलसड़ पंचायत […]
बरौली : बरौली थाने के नेउरी गांव के समीप गुरुवार की शाम बोलेरो ने वार्ड सदस्य के पति को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
वह बेलसड़ पंचायत की वार्ड सदस्य महासुंदरी देवी के पति बिंदा साह बताये गये हैं. हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा. इस मामले को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड सदस्य के पति बाजार में सामान खरीदने के लिए गये थे. सामान खरीदने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहे थे, तभी मांझी-बरौली पथ पर तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने नेउरी पुल के समीप कुचल दिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement