महम्मदपुर: आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति नेताओं ने शुरू कर दी है. शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव गोपालगंज पहुंचे.
बैकुंठपुर के डुमरिया स्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के आवास की देर शाम सुशील मोदी ने उद्घाटन किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाने की सलाह दी.
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 50 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया. इस मौके पर विहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने चुनाव के वर्तमान समीकरणों पर प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी से काफी देर तक चर्चा की. इस मौके पर भाजपा सांसद जनक राम, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, संत उपेंद्र पराशर, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, तेजेश्वर मिश्र समेत काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.