गोपालगंज: हुजूर! मालगुजारी रसीद काटने के लिए हलका कर्मचारी रिश्वत मांग रहे हैं. कटेया अंचल के रैयत मुस्तकीम मियां ने जनता दरबार में पहुंच कर अपनी फरियाद अपर समाहर्ता से सुनाई. इस मामले में कटेया के सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जबकि सदर प्रखंड के प्रमोद कुमार एवं रामनाथ साह ने हरिहरपुर वार्ड नं-4 में अधिक बिजली बिल को लेकर फरियाद की.
इस मामले की जांच कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव को सौंपी गयी. वहीं, कुचायकोट के राजस्व कर्मचारी शिव सागर पांडेय ने बकाया वेतन भुगतान के लिए गुहार लगायी. विश्वंभरपुर थाने के रामपति कुंवर ने असामाजिक तत्वों के द्वारा जमीन दखल करने की शिकायत की. मामले की जांच सीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी.
मांझा प्रखंड के पैठान पट्टी गांव की शिवकली देवी ने राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. मामले की जांच बीडीओ को सौंपी गयी. इस मौके पर अपर समाहर्ता एचएन देव, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीसी शंकर शरण, राधाकांत सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.