हथुआ. ईमानदारी, लगन, अनुशासन ही छात्रों को महान बनाता है. पढ़ाई के साथ-साथ छात्र जीवन में बड़ों को आदर व गुरुजनों को सम्मान देने से छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हंै. उक्त बातें गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने कहीं.
शिक्षकों ने कहा कि गलती तो हर इनसान से होती है, लेकिन जो अपनी गलती को स्वीकारे वह गलती की भागीदारी नहीं होता है. इसी तर्ज पर फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने दो साल में यह अनुभव नहीं होने दिया कि उनका कोर्स कब पूरी हो गया. शिक्षक उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावविभोर हो गये.
इस मौके पर फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को सम्मानित किया गया. वक्ता में डॉ सीपी सिंह, प्रो जयकिशोर चौधरी, प्रो महेश चौधरी, प्रो मनोज सिंह, प्रो अरसद मसूद हाशमी, प्रो सरफराज अहमद, प्रो ब्रम्हदेव मंडल, प्रो राजेश्वर बैठा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने की नसीहत दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो जय कुमार सिंह ने की.