गोपालगंज: सदर प्रखंड की बसडीला पंचायत में लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग करने का सम्मान मुखिया विजय कुमार राय उर्फ मुन्ना सिंह को डीएम कृष्ण मोहन की तरफ से दिया गया था. इस सम्मान को पाकर मुखिया ने सभी वार्ड के सदस्यों को इसमें बेहतर सहयोग करने के कारण उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंप दिया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर मुखिया ने वार्ड सदस्यों एवं पंचायत के प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों को गांधी टोपी, चादर, प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. वार्ड सदस्य गणेश साह, मनोज मिश्र, कविता देवी, राधा किशुन यादव, बुचिया देवी, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, फुलेनी बासफोर, नेजाम मियां, प्रेमनाथ साह, महादेव प्रसाद, कन्हैया गोड़, रामनाथ, दुखन प्रसाद, रामायण पंडित को यह सम्मान दिया गया.