31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुप्लीकेट कार्ड बनवाने पर खर्च करने होंगे पैसे

अब रंगीन मिलेगा मतदाता पहचानपत्रस्मार्ट कार्ड की तरह होगा पहचानपत्रसिर्फपहली बार ही यह कार्ड मुफ्त में मिलेगाखो जाने पर 25 रुपये जमा करने पर मिलेगा डुप्लीकेट पहचानपत्रनाम में त्रुटि सुधरवाने के लिए भी देनें होंगे 25 रुपये संवाददाता, गोपालगंजअब डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना, मतदाता सूची में त्रुटियां ठीक कराने और पता बदलवाना मतदाताओं को […]

अब रंगीन मिलेगा मतदाता पहचानपत्रस्मार्ट कार्ड की तरह होगा पहचानपत्रसिर्फपहली बार ही यह कार्ड मुफ्त में मिलेगाखो जाने पर 25 रुपये जमा करने पर मिलेगा डुप्लीकेट पहचानपत्रनाम में त्रुटि सुधरवाने के लिए भी देनें होंगे 25 रुपये संवाददाता, गोपालगंजअब डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना, मतदाता सूची में त्रुटियां ठीक कराने और पता बदलवाना मतदाताओं को महंगा पड़ेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा लागू नये नियम के तहत मतदाताओं को अब इन कार्यों के लिए 25 रु पये शुल्क जमा करना होगा. विभागीय सूत्रों की मानें, तो निर्वाचन आयोग ने बीते वर्ष मतदाताओं को स्मार्ट कार्ड की तरह ही रंगीन पहचान पत्र देने का निर्णय लिया था. आयोग ने प्रत्येक जिले के निर्वाचन कार्यालय को नया पहचान पत्र बनाने के लिए मशीन भी उपलब्ध करा दी है. ऐसे में निर्वाचन विभाग ने छपाई भी शुरू कर दी है, जबकि पूर्व में जो कार्ड बांटे गये थे वह चेन्नई के एक फर्म से छपवाये गये थे. अब तक मतदाताओं को कागज का कार्ड मिलता था, जिसकी छपाई पर ज्यादा खर्च नहीं आता था, लेकिन अब स्मार्ट कार्ड की तरह प्लास्टिक का कार्ड दिया जा रहा है. सिर्फपहली बार ही यह कार्ड मुफ्त में मिलेगा. यदि किसी मतदाता का कार्ड खो गया, तो जब वह डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन करेगा. उसे 25 रु पये बतौर शुल्क जमा करना होगा. इसी तरह नाम, पता, जन्म तिथि आदि में यदि मतदाता ने फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि की है और वह उसमें परिवर्तन कराना चाहता है, तो भी उसे 25 रु पये जमा करने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें