28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत योग में बरसेगी मां सरस्वती की कृपा

40 वर्षों के बाद आया शुभ संयोगमां की पूजा से प्राप्त होगी ख्यातिसंवाददाता, गोपालगंज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाता है. इस बार यह पर्व कई विशेष महायोग से सजा हुआ है. 24 जनवरी को शनिवार के दिन बसंत पंचमी का पर्व होने की वजह से शनि […]

40 वर्षों के बाद आया शुभ संयोगमां की पूजा से प्राप्त होगी ख्यातिसंवाददाता, गोपालगंज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाता है. इस बार यह पर्व कई विशेष महायोग से सजा हुआ है. 24 जनवरी को शनिवार के दिन बसंत पंचमी का पर्व होने की वजह से शनि रिक्ता सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन अमृत योग भी है. ऐसे में की गयी पूजा-अर्चना से मां सरस्वती की कृपा बरसेगी. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय का कहना है कि शनिवार का दिन पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र और परिधि योग होने की वजह से रिक्ता सिद्धि महायोग बन रहा है. सुबह 11 बजे से 2.42 बजे तक पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र में अमृत योग बनेगा. इस काल में दूध में हल्दी, काला तिल, गुड़ आदि मां तुलसी को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पद, प्रतिष्ठा और मान में वृद्धि होगी. गंगा जल, दूध व काला तिल से भगवान शिव का अभिषेक करने से शनि की साढ़े साती और ढैया की पीड़ा शांत होगी. ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ विजय ओझा के मुताबिक, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को श्रीपंचमी, बसंत पंचमी, बागीश्वरी जयंती, शारदा जयंती के नाम से जाना जाता है. इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है. यह दिन विवाह, मुंडन और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें