23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम

थावे में जेनिथ के दूसरे वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा बिहार बोर्ड से मानक पूछे गये छात्रों से सवाल फोटो न. 19 संवाददाता. गोपालगंज मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में ग्रामीण इलाके के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. थावे स्थित जेनिथ शैक्षणिक […]

थावे में जेनिथ के दूसरे वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा बिहार बोर्ड से मानक पूछे गये छात्रों से सवाल फोटो न. 19 संवाददाता. गोपालगंज मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में ग्रामीण इलाके के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. थावे स्थित जेनिथ शैक्षणिक संस्थान में दूसरी वर्षगांठ के मौके पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. बिहार बोर्ड से मानक प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गये. साथ ही परीक्षा के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. छात्रों को एनसीइआरटी से ही प्रश्नों को हल करने की सलाह दी गयी. परीक्षा का संचालक प्रोफेसर डॉ केसी सिन्हा ने बताया कि बिहार बोर्ड के मानक प्रश्न तैयार कर छात्रों को जानकारी दी गयी ताकि होनेवाले आगामी 10वीं बोर्ड परीक्षा में इसका लाभ उठा सके. प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम बुधवार को ही घोषित कर दिया गया. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संस्था के निदेशक राजीव रंजन सिंह ने पुरस्कृत किया. परीक्षा में प्रथम स्थान संतोष कुमार, द्वितीय स्थान पिंकी कुमारी, तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी को मिला. इस मौके पर प्रो बीके श्रीवास्तव, राजमंगल यादव, प्रो पप्पू कुमार, पंकज कुमार, उदय, अभिषेक सिंह, रवी कुमार, अरविंद कुमार, प्रियंका कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें