माधोपुर सीताराम महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासनिक रोक के बाद उत्साह के बीच हो रहा यज्ञ फोटो-25- संवाददाता, बरौली प्रखंड के माधोपुर स्थित राम जानकी वैष्णव मठ के परिसर में आयोजित सीताराम महायज्ञ में सीवान तथा गोपालगंज के श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित हो रही है. इलाके के लोगों के लिए आस्था का केंद्र यह यज्ञ बना हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से यज्ञ पर रोक लगाये जाने से लोगों को उत्साह और भी अधिक हो गया है.
वृदांवन से पहुंची प्रवचन कर्ता पूनम मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा कि विधि के आगे खुद भगवान को भी झुकना पड़ा है. विधि ने सबके लिए ऊपर से ही तय कर यहां पैदा किया है. भगवान राम को विधि ने वनवास लिखा था. उन्हें 14 वर्ष तक वन में यातनाओं को झेलना पड़ा. इस 14 वर्षों में उनकी धर्मपत्नी माता सीता का राक्षस रूपी रावण ने हरण किया. इसके लिए उन्हें बाली का वध कर सुग्रीव का साथ लेना पड़ा. सुग्रीव की सेना जब लंका पहुंची, तो राम ने रावण के साथ युद्ध भी करना पड़ा. राम जैसे भगवान को जब वनवास जाना पड़ा, तो हम थोड़ी-सी परेशानी आने पर क्यों घबड़ाते हंै. हमें भी भगवान राम से सीख लेकर साहस और पराक्रम धैर्य का परिचय देना चाहिए. धैर्य से हम हर संकट पर काबू पा सकते हंै. महायज्ञ में विंध्याचल से आये तांत्रिक फलाहारी चंदन बाबा के नेतृत्व में यज्ञ पूरा माहौल भक्ति मय हो चुका है.