संवाददाता, हथुआप्रखंड के ग्रामीण इलाके भी बिजली से जगमग होंगे. जिस गांव का विद्युतीकरण नहीं हुआ है, वहां भी जल्द बिजली पहुंचायी जायेगी. साथ ही ग्रामीण इलाके की लो वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी. पुराने व जर्जर तार तथा ट्रांसफॉर्मरों को बदल कर नये ट्रांसफॉर्मर व तार लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी एसडीओ जितेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत सभी समस्याएं दूर की जायेंगी. इसके लिए मीरगंज पावर सब-स्टेशन अंतर्गत सभी फीडरों में सर्वे किया जा रहा है. ज्ञात हो कि हथुआ के लगभग आधा दर्जन गांव में बिजली अभी तक नहीं पहुंच पाया है, जिसमें मछागर लछीराम पंचायत अंतर्गत गुमान राय का टोला, सिंगहा गांव के 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर से चोचही, बगही, टड़वा गांव सहित ट्यूबवेल की सप्लाइ दी गयी है. इससे आये दिन बिजली की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. हालांकि, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभाग से की तथा नये ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी. लेकिन, मामला यथावत रहा.
BREAKING NEWS
बिजली से होंगे जगमग हथुआ के ग्रामीण इलाके
संवाददाता, हथुआप्रखंड के ग्रामीण इलाके भी बिजली से जगमग होंगे. जिस गांव का विद्युतीकरण नहीं हुआ है, वहां भी जल्द बिजली पहुंचायी जायेगी. साथ ही ग्रामीण इलाके की लो वोल्टेज की समस्या भी दूर होगी. पुराने व जर्जर तार तथा ट्रांसफॉर्मरों को बदल कर नये ट्रांसफॉर्मर व तार लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी एसडीओ जितेंद्र कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement