नहीं निकली धूप, ट्रेनों में भी सन्नाटा बादलों से घिरा रहा पूरे दिन सूरज बर्फीली हवाओं से जूझते रहे लोग इट्रो शनिवार को भी सर्द हवाओं का सितम कम नहीं रहा. शाम और सुबह में तो कनकनी थी ही, अब दिन में भी सर्दी सताने लगी है. दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद सूर्य पर कुहरे का प्रभाव पड़ गया. इसके बाद मौसम ने अंगड़ाई ली और पुराने तेवर में लौट आयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 17.01 तथा न्यूनतम तापमान 5.08 डिग्री सेल्सियस रहा.
ट्रेनों में पैसेंजर कम दिख रहे हैं. फोटो न. 23 संवाददाता गोपालगंज मौसम बेइमान हो गया है. पल-पल मौसम के रंग बदलने से हालत खराब होती जा रही है. पशु-पक्षी से लेकर जीव-जंतु भी इस ठंड से परेशान हंै. बर्फीली हवाओं के कारण पक्षियों की चह चआहट अब सुनने तक नहीं मिल रही है. शनिवार को पूरे दिन बादलों से सूरज घिरा रहा. शाम को सूरज ने अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास किया, लेकिन ठंडी में कोई कमी नहीं हुई. गलन के कारण लोग मुश्किल में पड़े रहे.
मौसम के करवट लेने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाओं के बीच लोगों की समस्याएं बढ़ गयी हैं. ठंड का असर यह है कि शुक्र वार से ही लोग दिन में अलाव के आगे बैठने को विवश हुए. शनिवार को ठंड का असर और तीखा हो गया. सर्द हवाओं के कारण सरकारी कार्यालयों में दिन में भी हीटर जलते नजर आये. शनिवार को अधिकतम तापमान 17.01 तथा न्यूनतम तापमान 5.08 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता 94 रही. आसमान में 13 किलोमीटर की रफ्तार में पछिया हवा बर्फ बरसाती रही.