गोपालगंज: भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय के शंभु मैरेज हॉल में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय की. कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मनोज गौतम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गांवों में जाकर पार्टी की नीतियों से अवगत करायेंगे. पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. सांसद जनक राम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सभी सीटों पर खड़े होंगे.
उम्मीदवारों की जीत के लिए अभी से ही पहल की जा रही है. समाज के दलित-महादलित, गरीब, पिछड़े हर जाति – वर्ग एवं धर्म के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पार्टी नेतृत्व के द्वारा सदस्य बनाने के निर्धारित किये गये लक्ष्य से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाये जायेंगे. विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि अब लोग उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं.
इससे लक्ष्य हासिल करना और चुनाव जीतना दोनों आसान हो गया है. बरौली के विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनेगी. जनता सच्चे मन से भाजपा नेतृत्ववाली सरकार की राह देख रही है. जिले में डेढ़ लाख नये सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. कार्यसमिति की बैठक में 14 अप्रैल, 2015 तक के कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया गया. बैठक में उमेश प्रधान, हरेकृष्ण राय, ब्रजकिशोर सिंह, राजू चौबे, लखन तिवारी, कृष्ण शाही, सुनील सिंह, मनीष किशोर नारायण, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, दुर्गा राय, अमरेश राय, चंद्रमोहन पांडेय आदि मौजूद थे.