गोपालगंज : प्रखंड के दर्जनों गांव में गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से तबाही का मंजर दिखने लगा है. लोगों को सबसे ज्यादा चिंता बच्चे व पशुओं को लेकर है. तबाही का आलम यह है कि दर्जनों घर नदी के उफानी जल से घिर चुका है. लोग अपने सामान व मवेशी को लेकर राहत की सांस लेने बांध पर आ चुके हैं.
सबकी निगाहें राहत पाने की ओर टिकी है. जमींदारी बांध से बाढ़ का पानी सट चुका है. फैजुल्लाहपुर ,नरवार, खौम्हारीपुर ,सलेमपुर, महारानी ,उसरी पकहां आदि गांवों में नदी का कटाव हो रहा हौ. खेती के लिए जमीन नहीं बची अब आशियाने भी नदी के गर्भ में समाने लगे.
कुछ का घर कट कर नदी में डूब गया, तो कुछ जल से घिर कर जजर्र हो चला है. उजड़ने लायक झोंपड़ियों को लेकर बांध पर आना विवशता हो गयी है. गांव के डोलन सहनी , रिखई सहनी ,लक्ष्मी सहनी ,हीरा सहनी ,उत्तम सहनी ,सभा राय ,सुदर्शन राय ,सत्यदेव राय, मंगल राय ,जलेश्वर राय ,बुधन दास ,मोहन दास, बुटाई दास सहित दर्जनों घरों के लोग तबाही में है.
बांध की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है. सीओ वकील सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की परेशानी से अवगत हुए हैं. सहयोग की बात कही है. जल स्तर बढ़ने से कटाव में विराम तो लगा है, पर घर घिरने व पानी बढ़ने से भी परेशानी है. दियारे के लोगों के लिए जीने का सहारा मात्र तटबंध ही बचा प्रतीत हो रहा है.
तटबंध की भी दशा दयनीय है. पीड़ितों के सहयोग में समाजसेवी संजय राय, विजय बहादुर राय ,विजय ठाकुरव विजय कुमार सिंह आदि लगे हैं.