28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन सूर्य के दर्शन से मिली राहत

गोपालगंज : बर्फीली हवाओं के बीच कुहरे का कहर जारी है. सोमवार को घने कुहरे को चीरते हुए सूरज गुनगुनी धूप लेकर निकला. पांच दिन बाद धूप का आनंद लोगों ने उठाया. शाम होते ही फिर रेकॉर्ड तोड़ ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, […]

गोपालगंज : बर्फीली हवाओं के बीच कुहरे का कहर जारी है. सोमवार को घने कुहरे को चीरते हुए सूरज गुनगुनी धूप लेकर निकला. पांच दिन बाद धूप का आनंद लोगों ने उठाया.
शाम होते ही फिर रेकॉर्ड तोड़ ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, तो न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके चलते लोग घरों में दुबके रहे, जो लोग बाहर निकले वे ठिठुरते रहे. मौसम वैज्ञानिक ने अभी ठंड और बढ़ने तथा न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
सर्दी अभी ढा सकती है सितम
सुबह सर्द हवाएं परेशान करती रहीं. कुहरे के कारण शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. वाहन चालकों को सुबह 10 बजे तक लाइट जलानी पड़ी. कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दोपिहया वाहन चालकों को हुई.
राहगीर शीतलहर से राहत पाने के लिए अलाव तलाशते देखे गये, जबकि झुग्गी-झोंपड़ी व फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों ने अपने आसपास के कूड़े के ढेर को जला कर सर्दी से निजात पाने की कोशिश की. तीन-चार दिनों तक हल्की बदली व कुहरा छाये रहने की आशंका है.
मौसम के रवैये से जानकार हैरान
मौसम विद् भी इस साल के मौसम को लेकर हैरत में हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के अनुसार इस तरह का मौसम अपवाद है. पिछले तीन दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में नाम मात्र का अंतर और आंकड़े भी इसके सबूत हैं. 2008 में ऐसा सिर्फएक बार हुआ. 2014 में ऐसी स्थिति आयी ही नहीं, पर जनवरी, 2015 में अब तक पांच बार ऐसा हो चुका है.
किसानों की बढ़ी धड़कन
मौसम के तेवर देख किसानों की धडकन बढ़ने लगी है. कोहरा एवं पारे गिरने से खेतों में खडी सरसों एवं आलू की फसल प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि कोहरे एवं पारा गिरने से आलू के अलावा सरसों की फसल में चेंपा की बीमारी जोर पकडने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें