बरौली : मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था तथा इससे जुड़ा विवाद जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. चावल के सड़ने व बेचने तथा इससे उत्पन्न स्थिति से जिला रोज रू–ब–रू हो रहा है.
प्रखंड की रामपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिकटिया के रसोइयों को चावल बेचने ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पूर्व सूचना के आधार पर रसोइया श्यामजी प्रसाद को ग्रामीणों ने तब धर दबोचा, जब वह विद्यालय से चावल लेकर बेचने के लिए निकला. रसोइया को पकड़ने के बाद ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे.
हंगामे की खबर पाकर बीइओ कांति यादव विद्यालय पहुंचे और समझा–बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. उग्र ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बीइओ को बताया कि प्रधानाध्यापक गांधी प्रसाद की मिलीभगत से चावल बिकता रहा है, जो अब पकड़ा गया. इससे पूर्व अनियमितता बरतने पर गांधी प्रसाद निलंबित किये जा चुके हैं. दो माह बाद श्री प्रसाद रिटायर होने वाले हैं. बीइओ कांति यादव ने कहा कि चावल भंडारण कक्ष सील कर दिया गया है तथा कार्रवाई के लिए उच्चधिकारी को सूचित कर दिया गया है.
नहीं खायेंगे एमडीएम, सरकार बदले नीति
नहीं खायेंगे एमडीएम, सरकार नीति बदले. यह आवाज किसी एक की नहीं, बल्कि प्रखंड के पांच विद्यालयों के अभिभावकों की एक साथ निकली अभिव्यक्ति है. सारण के गंडामन में एमडीएम कांड के बावजूद विद्यालय प्रशासन में सुधार नहीं होने के कारण अभिभावकों की टीम ने विद्यालय में एमडीएम बनाने पर रोक लगा दी है.
घटिया चावल व घटिया संसाधन से बने एमडीएम होने का आरोप लगाते हुए अभिभावक अपने बच्चों को घर पर आकर भोजन करने तथा टिफिन खाने की नसीहत दे रहे हैं. एमडीएम बंद हो या एमडीएम पर सरकार नीति बदलें. प्रखंड के मध्य विद्यालय, महम्मदपुर टूडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुलीपुर, मध्य विद्यालय भीखमपुर, प्राथमिक विद्यालय रतनसराय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया पहाड़ पर एमडीएम बंद कराया गया है.
बीइओ व एचएम ने चखा भोजन
हथुआ : प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, बरवां कपरपुरा में मिड डे मील के तहत बच्चों एवं अभिभावकों में विश्वास जगाने के लिए पहले बीइओ व हेडमास्टर, तब शिक्षकों ने भोजन किया, तब जाकर बच्चों ने भोजन करने के लिए हामी भरी.
बता दें कि मशरक की घटना के बाद उक्त विद्यालय में बच्चों ने एमडीएम खाने से इनकार कर दिया था. काफी समझाने–बुझाने के बाद भी जब बच्चे खाने के लिए तैयार नहीं हुए, तब अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि पहले अधिकारी व शिक्षक खायेंगे, तब बच्चों को भोजन दिया जायेगा.
भोजन करने वालों में बीइओ जितेंद्र कुमार सिंह, हेडमास्टर योगेंद्र पांडेय, बीआरसीसी ओम प्रकाश राय, संजय कुमार, अनिमेष कुमार, शिक्षक राजन प्रसाद, पंकज कुमार, विजय कांत तिवारी शामिल थे.
एमडीएम में हो रही गड़बड़ी
मांझागढ : प्रखंड के बहोरवां हाता गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में योगदान करने के बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार नये प्रधानाध्यापक को नहीं दिया जा रहा है. इससे विद्यालय का विकास कार्य पूरी तरह बाधित हो रहा है. इस संदर्भ में वरीय शिक्षक अब्दुल क्यूम के द्वारा डीपीओ बीएन सिंह को आवेदन देकर जांच की मांग की गयी है.
जन प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड की पंचायत बलिवन सागर के सभी विद्यालयों में बन रहे मध्याह्न् भोजन का निरीक्षण जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. बीडीओ नंद लाल राम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने निरीक्षण की सूचना एमडीएम प्रभारी बीआरसी कुचायकोट को भेज दी है.
उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप मुखिया ,बीडीसी व कई ग्रामीणों आदि ने एमडीएम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बलिवन रायमल मुसहरी टोले में मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था तथा कई अनियमितताएं उजागर हुईं. बीडीसी श्री राम ने एमडीएम प्रभारी कुचायकोट बीआरसी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
छात्रों ने किया हंगामा
मीरगंज : मीनू के अनुसार भोजन नही मिलने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को उमवि, बेलवा में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि यहां घटिया चावल से भोजन तैयार किया जाता है और सब्जी के स्थान पर चोखा दिया जाता है.
छात्रों के हंगामा के बाद विद्यालय में अभिभावक भी जुट गये. काफी देर तक हंगामा होता रहा. रसोइया ने बताया कि कोई प्रभारी शिक्षक के नहीं होने से अपने मन से उसने भोजन बनाया है.
शिक्षक मरकडेय मांझी ने बताया कि प्रधान शिक्षक द्वारा बिना सूचना दिये, उन्हें प्रभार दिया गया है. जबकि शिक्षक दाउद अली ने बताया कि विद्यालय में कु व्यवस्था का आलम है और कभी भी एमडीएम में बड़ा हादसा हो सकता है.
बच्चों को नहीं मिला मिड डे मील
हथुआ : सोमवार को उमवि माड़ीपुर में बच्चों को मिड–डे–मील नहीं मिला. विद्यालय परिसर में लगे दो चापाकलों तथा परिसर के बाहर स्थित चापाकल में जहर होने की खबर के बाद मिड–डे–मील को स्थगित कर दिया गया.
फुलवरिया की बीइओ उर्वशी कुमारी ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कल्याण मति तिवारी को अगले आदेश तक इसे स्थगित रखने का आदेश दिया है. बीइओ ने बताया कि जब तक पानी के सेंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मिड–डे–मील बंद ही रहेगा. इस दौरान बीइओ द्वारा विद्यालय के स्टोर रूम में रखे खाद्य सामग्री की जांच करते हुए उन्होंने गुणवत्ता बनाये रखने का आदेश भी दिया.