Advertisement
नाले से पानी निकासी को ले मारपीट, आठ घायल
गोपालगंज : दरवाजे पर नाले का पानी गिराने को ले हुए विवाद में फरसा से हमला कर दिया गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव […]
गोपालगंज : दरवाजे पर नाले का पानी गिराने को ले हुए विवाद में फरसा से हमला कर दिया गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.
सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम हरेराम का परिवार अपने घर में था. दरवाजे पर दूसरे पक्ष के लोग नाले का पानी गिरा रहे थे. इसका परिजनों ने विरोध किया. इससे नाराज होकर पड़ोसी ने फरसे से हमला कर दिया, जिसमें डोमनी देवी, मनीषा कुमारी, मीना देवी, समिता देवी, हरे राम, मनोज राम व अनिशा कुमारी घायल हो गयीं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़ित परिजनों ने मारपीट के बाद घर में तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. इधर, सदर अस्पताल में दारोगा भरत पंडित घायलों का बयान दर्ज किया है. पुलिस अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement