महम्मदपुर के टेकनिवास गांव के पास हुआ हादसा ट्रक लेकर चालक फरार संवाददाता, सिधवलिया महम्मदपुर थाने के टेकनिवास गांव के समीप रविवार की संध्या अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सोनरापुर गांव के निवासी शशि शेखर सिंह के रुप में की गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. देर शाम मृतक के परिजन टेकनिवास पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार केसरिया के युवक अपने घर जा रहा था. तेज रफ्तार में पीछे से आ रही ट्रक ने युवक को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने महम्मदपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष मो नौशाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. हादसे के बाद एनएच 101 पर वाहनों की जाम लग गयी. जाम हटाने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. देर शाम थाने में मृतक के परिजन पहुंचे. घटना को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में मोतिहारी के युवक की मौत
महम्मदपुर के टेकनिवास गांव के पास हुआ हादसा ट्रक लेकर चालक फरार संवाददाता, सिधवलिया महम्मदपुर थाने के टेकनिवास गांव के समीप रविवार की संध्या अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सोनरापुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement