28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल

भोरे. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुए संघर्ष में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये. दो को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर किया गया है. थाने के दमकियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें पहले पक्ष से ददन मिश्र एवं उनकी पत्नी […]

भोरे. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुए संघर्ष में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये. दो को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर किया गया है. थाने के दमकियां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें पहले पक्ष से ददन मिश्र एवं उनकी पत्नी चंद्रकली देवी तथा दूसरे पक्ष से अनिल मिश्र व उनकी पत्नी लता देवी घायल हो गये. घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ददन मिश्र एवं लता देवी को गंभीर स्थिति में गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के भदवही गांव में हुई, जहां सिया देवी अपने घर के आगे लगे बारिश के पानी को बहा रही थी. बाइकचालक को छींटे पड़ गयी. इससे नाराज बाइकचालक ने महिला की पिटाई कर दी. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें