28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिल के खिलाफ सड़क पर उतरेगी उतरेगी भाजपा

– भाजपा किसान मोरचा ने बैठक कर लिया निर्णय – घटतौली के खिलाफ 12 जनवरी से होगा प्रदर्शनफोटो न. 4संवाददाता, गोपालगंजचीनी मिल प्रबंधन और सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतरेगी. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के किसान मोरचा के अध्यक्ष मकसुदन सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में की गयी. […]

– भाजपा किसान मोरचा ने बैठक कर लिया निर्णय – घटतौली के खिलाफ 12 जनवरी से होगा प्रदर्शनफोटो न. 4संवाददाता, गोपालगंजचीनी मिल प्रबंधन और सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतरेगी. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के किसान मोरचा के अध्यक्ष मकसुदन सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जनक राम ने कहा कि जब तक गन्ना किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. वहीं, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार किसान विरोधी है. भाजपा गन्ना प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अमरेश राय ने कहा कि बिहार सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि चीनी मिल के पास धर्म कांटा की व्यवस्था की जाय ताकि किसानों के गन्ना की हो रही घटतौली को रोका जाये. लेकिन, यह अभी तक नहीं हुआ. किसानों के करोड़ों रुपये मिल के पास बकाया है. इसका भुगतान 15 दिनों के अंदर नहीं किया जाता है, तो इन तमाम समस्याओं को लेकर किसान मोरचा गन्ना प्रकोष्ठ 12 जनवरी को समाहरणालय में विशाल प्रदर्शन करेगा. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा पर बधाई दी गयी. बैठक को ब्रजनंदन जायसवाल, अनूप तिवारी, अनूप श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, मनीष किशोर नारायण, मंटू गिरी, हृदया प्रसाद, हरेंद्र सिंह, प्रमोद देव दत्त ओझा, अवध शंकर ठाकुर, लाल बाबू पटेल, मनोज कुशवाहा, शंतु कुमार सहनी, शिव नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें