गोपालगंज : कार्यो में अनियमितता व लापरवाही आदि को लेकर जिले के सर्व शिक्षा कार्यालय के तीन पदाधिकारी सेवा मुक्त कर दिये गये. उनमें दो तत्कालीन व एक कार्यरत है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 के आठ तथा नौ अक्तूबर को जिले में जांच टीम आयी थी. उसने कार्यालय की गहन जांच पड़ताल की तथा उन्हें कई अनियमितताएं मालूम हुई. इसको लेकर जांच टीम ने तत्कालीन सहायक अनियंता मोतुउर्रहमान व सुनील कुमार सिंह जो फिलहाल दोनों शिवहर में पदस्थापित हैं के अलावा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उमा पासवान से स्पष्टीकरण की मांग की थी.
डीपीओ सर्वशिक्षा दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जांच टीम द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण के संतोषप्रद नहीं होने के कारण उक्त तीनों पदाधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. बताते चलें कि तीनों पदाधिकारियों पर अपने- अपने कार्य में लापरवाही बरतने काम में अनियमितता तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पासवान पर उतप्रेरण केंद्र से संबंधित कई तरह की धांधली सामने आयी थी.
जांच टीम ने उक्त समय ही अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. विदित हो कि बरखास्तगी की कार्रवाई जांच टीम द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर निदेशक राज्य परियोजना ने की हैं. इसकी पुष्टि डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने भी की.