* अपराधियों पर कसी जायेगी नकेल: एएसपी
गोपालगंज : पुलिस के स्तर पर त्वरित न्याय के लिए व्यवस्था की जायेगी. आम आदमी से जुड़ कर अपराध को समाप्त करने के लिए पुलिस मुहिम आरंभ करेगी. गुरुवार को गोपालगंज पहुंचे नये एएसपी अनिल कुमार ने अपने योगदान के तत्काल बाद नगर थाने में निरीक्षण करने पहुंचे एवं नगर थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों से परिचय लिये.
गोपालगंज में अपनी दूसरी पारी एएसपी के रूप में शुरुआत करते हुए सबसे पहले क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा. सबसे पहले अपराधियों एवं गुंडा तत्वों के खिलाफ अभियान चला कर नकेल कसनी है.
वहीं उन्होंने चोरी की हो रही घटनाओं को भी गंभीरता से ली एवं इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया. बताते चलें कि इस के पूर्व में एसडीपीओ सदर के रूप में अनिल कुमार काफी सराहनीय कार्य कर चुके हैं. इनके दुबारा पदस्थापन के साथ ही लोगों को काफी उम्मीद बनी है.
पूर्व परिस्थिति इस जिले के लिए अनिल कुमार के आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि नये एएसपी को जिले में स्मैक पीनेवालों पर नकेल कसनी है तो एक चुनौती के रूप में लेनी होगी. वहीं बाल अपराधियों की संख्या बढ़ने से चोरी रोकना व मनचलों पर नकेल कसना भी पुलिस के लिए चुनौती है.