28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने की विद्यालयों की जांच

– प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग – दो आदेशपालों का वेतन स्थगित संवाददाता, गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार ने बरौली उच्च विद्यालय की जांच की. कुछ शिक्षक थोड़ा विलंब से विद्यालय पहुंचे थे. उन्होंने उन्हंे हिदायत दी कि आगे इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके बाद उच्च विद्यालय, मांझागढ़ में जांच के दौरान गंदगी पायी गयी. डीइओ […]

– प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग – दो आदेशपालों का वेतन स्थगित संवाददाता, गोपालगंजडीइओ अशोक कुमार ने बरौली उच्च विद्यालय की जांच की. कुछ शिक्षक थोड़ा विलंब से विद्यालय पहुंचे थे. उन्होंने उन्हंे हिदायत दी कि आगे इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके बाद उच्च विद्यालय, मांझागढ़ में जांच के दौरान गंदगी पायी गयी. डीइओ ने इसको लेकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की तथा दो आदेश्पालों का इस माह का वेतन स्थगित करने क ा भी आदेश दिया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, माड़नपुर में जांच के दौरान लगभग पांच शिक्षक आकस्मिक अवकाश में पाये गये. डीइओ श्री कुमार ने प्रधानाध्यापक को आदेश दिया कि निर्देश के आलोक में छात्र-छात्राओं के बीच बंटने वाली विकास योजनाओं की राशि को लेकर किसी भी शिक्षक को वितरित होने वाली तिथि तक अवकाश नहीं देना है. निर्देश के आलोक में 15 से 30 दिसंबर के बीच छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न योजनाओं को लेकर राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें