21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइ फाइ से जुड़ीं जिले की 220 पंचायतें

गोपालगंज : जिले की 220 पंचायतें वाइ फाइ से जुड़ गयी हैं. बीआरजीएफ योजाना की राशि से प्रत्येक पंचायत को हाइटेक बनाने के लिए 15-15 लाख रुपये की आवंटन दी गयी थी. इस राशि से पंचायतों को हाइटेक बनाने के का कार्य किया गया. उपविकास आयुक्त ने बताया कि जिले की 234 पंचायतों को इस […]

गोपालगंज : जिले की 220 पंचायतें वाइ फाइ से जुड़ गयी हैं. बीआरजीएफ योजाना की राशि से प्रत्येक पंचायत को हाइटेक बनाने के लिए 15-15 लाख रुपये की आवंटन दी गयी थी. इस राशि से पंचायतों को हाइटेक बनाने के का कार्य किया गया. उपविकास आयुक्त ने बताया कि जिले की 234 पंचायतों को इस राशि का आवंटित किया गया था.

साथ ही पंचायत भवन के विकास कार्य का जिम्मा वहां मुखिया को सौंपा गया. अब तक 220 पंचायतें वाइ फाइ से जुड़ गयी हैं. सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारियों ने 220 पंचायतों में कार्य पूर्ण होने का प्रतिवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि छह प्रखंडों की 14 ऐसी पंचायतें हैं, जो वाइ फाइ से अब तक नहीं जुड़ पायी हैं.

वहां के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन वंचित पंचायतों को भी वाइ फाइ से जोड़ें. एक नजर में वंचित पंचायत प्रखंड संख्या गोपालगंज 3 कुचायकोट 2 मांझा 1 बरौली 2 उचकागांव 4 कटेया 2 कुल 14 ‘ जिले की सभी पंचायतों को हाइटेक किया जा रहा है, ताकि योजानाओं की मॉनीटरिंग में परेशानी नहीं हो. साथ ही सभी कार्य ऑनलाइन आसानी से किया जा सके. सुनील कुमार, उपविकास आयुक्त, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें