21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली हाइस्कूल में शुरू हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता

कल तक विद्यालय में चलेगी खेल प्रतियोगिता खो-खो से लेकर कबड्डी तक खेलेंगे छात्र फोटो न. 5-संवाददाता, बरौली (ग्रामीण) प्रखंड मुख्यालय स्थित बरौली हाइस्कूल में गुरुवार से वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. खेल प्रतियोगिता के तहत हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास पर बल दिया जायेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मोहीबुल हक […]

कल तक विद्यालय में चलेगी खेल प्रतियोगिता खो-खो से लेकर कबड्डी तक खेलेंगे छात्र फोटो न. 5-संवाददाता, बरौली (ग्रामीण) प्रखंड मुख्यालय स्थित बरौली हाइस्कूल में गुरुवार से वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. खेल प्रतियोगिता के तहत हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास पर बल दिया जायेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मोहीबुल हक ने किया. खेल प्रतियोगिता के पहले दिन दसवीं ‘ए’ तथा दसवीं ‘सी’कक्षा के छात्रों के बीच खो-खो खेला गया. सुबह 11 बजे से खेल प्रतियोगिता शुरू हुई, जो दोपहर तक चली. खो-खो प्रतियोगिता में विजयी छात्रों की टीम को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि खेल प्रतियोगिता 29 नवंबर तक चलेगी. हाइस्कूल के सभी कक्षा के छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. फाइनल प्रतियोगिता के दिन बेहतर खेल प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि छात्रों के शारीरिक विकास के उद्देश्य से प्रति वर्ष हाइस्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें छात्र और छात्राओं की टीम शामिल होती है. इस मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक शैलेश सिंह, पंकज गुप्ता, अजीत सिंह, विद्यालय के समिति सदस्य आदित्य नाथ दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें