28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं हुआ धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ

विभागीय आदेश पर नहीं हुआ अमलपैक्स तैयार कर रहे किसानों का डाटावेसकिसानों के बैक खातों में जायेगी धान अधिप्राप्ति की राशिसंवाददाता, गोपालगंजजिले में धान अधिप्राप्ति कार्य का मंगलवार को शुभारंभ नहीं हुआ. ऐसे तो खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिले की सभी पैैक्स में एक साथ धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश […]

विभागीय आदेश पर नहीं हुआ अमलपैक्स तैयार कर रहे किसानों का डाटावेसकिसानों के बैक खातों में जायेगी धान अधिप्राप्ति की राशिसंवाददाता, गोपालगंजजिले में धान अधिप्राप्ति कार्य का मंगलवार को शुभारंभ नहीं हुआ. ऐसे तो खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिले की सभी पैैक्स में एक साथ धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था, ताकि सभी 234 पैक्स में धान अधिप्राप्ति का कार्य 25 नवंबर से प्रारंभ किया जा सके. विभाग के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये थे, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ऐसा नहीं हुआ. हालांकि धान अधिप्राप्ति कार्य को प्रारंभ करने के लिए तैयारियां चल रही हंै. पैक्स में धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें पैक्स के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के किसानों का डाटाबेश तैयार की जा रही है, ताकि धान अधिप्राप्ति की राशि किसानों के बैंक खाते मंे की जायेगी. क्या कहते हंै अधिकारीमंै तो अपना इलाज कराने के लिए अभी दिल्ली मंे हूं. धान अधिप्राप्ति के संबंध में मेरे द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है. कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोपालगंजखाद्य उपभोक्ता विभाग के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति के लिए तैयारियां की जा रही हैं. जल्द ही सभी पैक्स में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा.शशिभूषण, जिला सहकारिता पदाधिकारी गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें