– स्थानीय शिक्षकों की मनमानी से उग्र हुए ग्रामीण- सामूहिक स्थानांतरण की कर रहे थे मांग- पूर्व में भी कर चुके हैं तालाबंदी- पठन-पाठन कार्य ठपफोटो न.2संवाददाता, बरौली राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उर्दू सरेया नरेंद्र में आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य ठप कर दिया. ग्रामीणों की उग्रता देख शिक्षक भाग खड़े हुए. ग्रामीणों का साथ पढ़नेवाले छात्रों ने भी दिया. ग्रामीण शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में मो आलम, मिथलेश प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, मनोज बैठा तथा कमल प्रसाद कार्यरत हैं, जो स्थानीय हैं. इनकी मनमानी से विद्यालय का पठन-पाठन कार्य चौपट हो गया है. ये शिक्षक मनमौजी विद्यालय आते हैं तथा आराम फरमाते हैं. एक साल पूर्व भी ग्रामीणों ने विद्यालय में इस मुद्दे को लेकर तालाबंदी की थी. फिर डीएम और शिक्षा मंत्री को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. -क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक” लोकल शिक्षकों की मनमानी से व्यवस्था गड़बड़ है, जिससे लोगों में आक्रोश है. मैं एक वर्ष से यहां का प्रधानाध्यापक हूं . मेरा कोई सुनता नहीं है. रेयाजुल हक, प्रधानाध्यापकघटना की सूचना मिली है. स्थिति को सामान्य करने के लिए एक बीआरसीसी को भेजा गया है. मैं सोमवार को स्वयं जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा. कुमार प्रशांत, बीडीओ, बरौली
BREAKING NEWS
बरौली में ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी
– स्थानीय शिक्षकों की मनमानी से उग्र हुए ग्रामीण- सामूहिक स्थानांतरण की कर रहे थे मांग- पूर्व में भी कर चुके हैं तालाबंदी- पठन-पाठन कार्य ठपफोटो न.2संवाददाता, बरौली राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उर्दू सरेया नरेंद्र में आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य ठप कर दिया. ग्रामीणों की उग्रता देख शिक्षक भाग खड़े हुए. ग्रामीणों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement