24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप निदेशक ने की छात्रावास की जांच

छात्रावास में नहीं थे छात्ररसोईया भी थे अनुपस्थितडीडब्ल्यूओ को मिला वेतन काटने का निर्देशसंवाददाता, कुचायकोटउप निदेशक कल्याण ने शनिवार को एसएमडी कॉलेज स्थित आंबेडकर छात्रावास की जांच की. जांच के क्रम में छात्रावास में एक भी छात्र मौजूद नहीं था. वहीं, छात्र की जगह छात्रावास में संत कब्जा जमाये हुए थे. इस पर उप निदेशक […]

छात्रावास में नहीं थे छात्ररसोईया भी थे अनुपस्थितडीडब्ल्यूओ को मिला वेतन काटने का निर्देशसंवाददाता, कुचायकोटउप निदेशक कल्याण ने शनिवार को एसएमडी कॉलेज स्थित आंबेडकर छात्रावास की जांच की. जांच के क्रम में छात्रावास में एक भी छात्र मौजूद नहीं था. वहीं, छात्र की जगह छात्रावास में संत कब्जा जमाये हुए थे. इस पर उप निदेशक ने नाराजगी जतायी. वहीं, छात्रावास में कार्यरत दो रसोइये दशरथ राम एवं विद्या राम भी अनुपस्थित थे. इस स्थिति को देखते हुए उप निदेशक ने क्षोभ प्रकट किया. उन्होंने बताया कि 25 बेडों वाले इस छात्रावास मंे एक भी छात्र नहीं रहते हैं. छात्रावास का दुरुपयोग हो रहा है. ऐसी स्थिति को देख कर उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि वे छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें. साथ ही आंबेडकर छात्रावास, नेचुआ जलालपुर के दोनों रसोइयों का वेतन काटने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उप निदेशक कल्याण सारण प्रमंडल छपरा रतन कुमार छपरा के लिए वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें