गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार को रास्ते के विवाद को लेकर सास और बहू को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा गया. पिटाई से वृद्ध सास मौके पर ही बेहोश हो गयी. जबकि दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेमरा गांव में हसीना खातून और जैनूदीन मियां के बीच पहले से ही रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. जिस पर जैनूदीन मियां के साथ आधा दर्जन लोग महिला के दरवाजे पर पहुंच गये. घर में मौजूद हसीना खातून और उनकी दोनों बहुएं मैरून नेशा व नूर साबा को लाठी-डंडे से पीटने लगे.
हमलावरों की से बचने के लिए महिलाएं घर से बाहर निकली. जिस पर हमलावरों दौड़ा- दौड़ा कर उनकी पिटाई की. इस बीच घायल महिलाएं आसपास के ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाती रही. लेकिन, उन्हें बचाने की जहमत किसी ने नहीं उठायी. इधर, पुलिस मामले की तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि रास्ते को लेकर पड़ोसी के बीच मारपीट हुई है.