गोपालगंज : आगामी 23 नवंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया जायेगा. इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे. इनके द्वारा वोटर बनाने के लिए हाथों-हाथ आवेदन जमा किया जायेगा. अब तक वोटर बनने से वंचित महिला पुरुष-महिला दो प्रति में प्रपत्र छह भरते हुए आवेदन जमा करें.
साथ ही बीएलओ से आवेदन जमा करने की प्राप्ति रसीद अवश्य लें. इतना ही नहीं आवेदन के साथ उम्र से संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति अवश्य लगायें, ताकि बीएलओ द्वारा आपका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता बनने के आवेदन पत्र मुहैया करा दिया गया है.
जहां से बीएलओ आवेदन प्राप्त कर नये मतदाताओं को मुहैया करायेंगे. किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार कि परेशानी होने की स्थिति में आवेदक सीधे अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मोबाइल पर फोन कर शिकायत दर्ज कराये, ताकि बीएलओ पर कार्रवाई की जा सके.