28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को मिली अत्याधुनिक अस्पताल की सौगात

– विधायक ने किया सामुदायिक अस्पताल भवन का उद्घाटन – 3.15 करोड़ की लागत से बना है अत्याधुनिक भवन- 30 बेड की होगी हाइटेक व्यवस्थाफोटो न. 19संवाददाता, कुचायकोट (गोपालगंज)प्रखंडवासियों को आधुनिक अस्पताल का सपना जल्द साकार होगा. शनिवार को अत्याधुनिक अस्पताल भवन की सौगात यहां ग्रामीणों को मिल गयी. 13.15 करोड़ की लागत से बने […]

– विधायक ने किया सामुदायिक अस्पताल भवन का उद्घाटन – 3.15 करोड़ की लागत से बना है अत्याधुनिक भवन- 30 बेड की होगी हाइटेक व्यवस्थाफोटो न. 19संवाददाता, कुचायकोट (गोपालगंज)प्रखंडवासियों को आधुनिक अस्पताल का सपना जल्द साकार होगा. शनिवार को अत्याधुनिक अस्पताल भवन की सौगात यहां ग्रामीणों को मिल गयी. 13.15 करोड़ की लागत से बने हाइटेक भवन का उद्घाटन विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधायों से युक्त होगा. क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यह बिहार का पहला अस्पताल भवन है, जिसे बिहार भवन निर्माण निगम ने महज साढ़े आठ माह में पूरा कर दिया. अब जल्द ही सारी व्यवस्था पूरी कर ली जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन विभेष प्रसाद सिंह, सुशीला देवी, बीडीओ दृष्टि पाठक, डॉ इशरत हुसैन, डॉ ओपी लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष तौफीक आलम, मुखिया कांति देवी, मदन मोहन प्रसाद, शिवशंकर सिंह, रामाशंकर आदि उपस्थित थे.-छात्राओं ने दिया विधायक को मांग पत्रउद्घाटन कार्य में विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय को बलूवन सागर उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मांग पत्र देकर कहा कि पढ़ाई बाधित है. शिक्षकों की व्यवस्था करायी जाये. इस पर विधायक ने छात्राओं को पठन-पाठन सुचारु कराने का आश्वासन दिया .-एक नजर में भवन की विशेषता- 3.15 करोड़ की लागत से बना दो मंजिला भवन-महिला/पुरुष के लिए अलग -अलग होगा 15-15 बेड- ब्लॉक यू में होगा ओटी और डॉक्टर रूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें