– नीतीश पर टिकी हैं जिलावासियों की निगाहें – नौ वर्षों में बैकुंठपुर में हो चुका है 20 अरब का काम- पूर्वांचल की तरह सभी को सौगात की आशागोपालगंज. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को संपर्क यात्रा के दौरान शहर के मिंज स्टेडियम आयेंगे. वैसे तो नीतीश का यह कार्यक्रम विशेष रूप से कार्यकर्ताओं के लिए है ,लेकिन सूबे में विकास की लकीर खींचने वाले पूर्व सीएम से जनता भी कई उम्मीदें हैं. जब -जब गोपालगंज की धरती पर नीतीश आये हैं, जिलावासियों को कुछ न कुछ सौगात अवश्य मिला है. ऐसे में राजनीतिक कार्यक्रम होते हुए भी जिले के लोग पूर्व मुख्यमंत्री से कुछ पाने उम्मीद लगा बैठे हैं. पिछले नौ वषार्ें पर नजर डाली जाये तो विकास कार्य में गोपालगंज में अरबों रुपये खर्च हुए , लेकिन विडंबना यह है कि विकास की जो धारा बैकुंठपुर में बही, वह और कही नहीं. बैकुंठपुर में अबतक 20 अरब से अधिक रुपये का कार्य हो चुका है. ऐसे में सवाल उठता है यह विकास एक ही क्षेत्र में क्यों. विकास की बयार हर जगह बहेगी, ऐसी सभी की उम्मीदें हैं.
BREAKING NEWS
क्या पूर्व सीएम गोपालगंज को फिर देंगे सौगात
– नीतीश पर टिकी हैं जिलावासियों की निगाहें – नौ वर्षों में बैकुंठपुर में हो चुका है 20 अरब का काम- पूर्वांचल की तरह सभी को सौगात की आशागोपालगंज. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को संपर्क यात्रा के दौरान शहर के मिंज स्टेडियम आयेंगे. वैसे तो नीतीश का यह कार्यक्रम विशेष रूप से कार्यकर्ताओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement