21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइब्रेरियन के लिए नियोजन शिविर कल से

गोपालगंज : नगर पर्षद व नगर पंचायत नियोजन के लिए आठ अक्तूबर, बुधवार को नगर के भीएम उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में शिविर लगाया जायेगा. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि जिला पर्षद अंतर्गत विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) के लिए नियोजन शिविर 11 अक्तूबर को भीएम उच्च विद्यालय में ही […]

गोपालगंज : नगर पर्षद व नगर पंचायत नियोजन के लिए आठ अक्तूबर, बुधवार को नगर के भीएम उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में शिविर लगाया जायेगा. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि जिला पर्षद अंतर्गत विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) के लिए नियोजन शिविर 11 अक्तूबर को भीएम उच्च विद्यालय में ही लगेगा.

विभाग द्वारा नियोजन के लिए आवश्यक दिशा निदेश भी जारी कर दिया गया हैं. रिक्त पदों के अंतर्गत उन पदों की भी गणना की जायेगी, जो इस नियोजन के अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा योगदान करने के बाद पद छोड़ किसी दूसरी नियोजन इकाई में योगदान कर लिया है. ऐसा पद उसी कोटि का माना जायेगा जिस कोटि के अभ्यर्थी ने पद छोड़ा हो. अभ्यर्थी का नियोजन पत्र निर्गत करने के पहले उनका बी लिव का मूल प्रमाणपत्र जमा कर लिया जायेगा, ताकि दूसरे अभ्यर्थी को नियोजन का मौका मिल सके. जानकारी के अनुसार, नियोजन पत्र का वितरण कैंप दिवस पर ही कर देने का प्रावधान हैं.

किसी भी परिस्थिति में तीन दिन के अंदर नियोजनपत्र निर्गत कर देने की बात भी डीइओ ने कही. डीइओ ने कहा कि नियोजन पत्र का वितरण हाथों-हाथ अथवा निबंधित डाक से किया जायेगा. डीइओ ने कहा कि पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर नियोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. सभी कार्य विभागीय निदेश के आलोक में ही किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें