मांझा थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव से अपहरण कर एक युवती को लखनऊ में ले जाकर सात लोगों के द्वारा हवस का शिकार बनाया गया. उसे होटल के एक कमरे में बंद कर रखा गया था. मौका मिलते ही युवती भाग कर जब गांव पहुंची, तो घटना का न सिर्फ खुलासा हुआ, बल्कि पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को मांझा थाना क्षेत्र की युवती अपनी दादी के साथ एटीएम से 35 हजार रुपया निकाल कर घर लौट रही थी, तभी बोलेरो पर सवार आधा दर्जन युवक पहुंचे और उसे जबरन उठा कर भाग निकले. इस मामले में परिजनों के द्वारा दादी की तहरीर पर मांझा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई थी. उधर, उसे लखनऊ ले जाकर उसके साथ हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया गया. इस बीच पीड़िता मंगलवार को लखनऊ से भागने में सफल रही. परिजन पीड़िता को पुलिस के पास ले गये, जहां उसका बयान दर्ज करने के बाद प्रतापपुर के रहनेवाले राजदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती का बयान पुलिस ने सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा. अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.