गोपालगंज : बरौली प्रखंड के नवादा पब्लिक स्कूल में शनिवार को हुई खेल प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया. शनिवार को स्कूल प्रबंधन ने स्कूली छात्रों के बीच कंगारू रेस, म्यूजिकल चेयर गेम, लेमन स्पून गेम, दो सौ मीटर का रेस, सौ मीटर का रेस आदि खेलों का आयोजन किया था. कंगारू रेस में स्कूल के राशिका कुमारी, नौशाद आलम, शुभम कुमार, रेस में धीरज कुमार, सब्बू रजा, शिवम कुमार, कंगारू रेस सौ मीटर जाहिद सिद्दीकी, अंश कुमार, आफताब आलम, सुजीत कुमार, दानिश रजा, पीयूष कुमार, मुस्कान कुमारी, जानवी कुमारी, सोनी कुमारी अव्वल रहे.
Advertisement
प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कार
गोपालगंज : बरौली प्रखंड के नवादा पब्लिक स्कूल में शनिवार को हुई खेल प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया. शनिवार को स्कूल प्रबंधन ने स्कूली छात्रों के बीच कंगारू रेस, म्यूजिकल चेयर गेम, लेमन स्पून गेम, दो सौ मीटर का रेस, सौ मीटर का रेस आदि खेलों का आयोजन किया था. […]
अव्वल छात्रों को मुख्य अतिथि बरौली विधायक मो नेमतुल्लाह, पूर्व जिला पार्षद राजू सिंह, सुरेश प्रसाद यादव ने पुरस्कृत किया. स्कूल के डायरेक्टर शकील अख़्तर ने स्वास्थ्य को लेकर छात्र-छात्राओं से विद्यालय से जाने के बाद कुछ समय खेलने की अपील की.
मौके पर हरिहर सिंह, पारस सिंह, मोहन गुप्ता, सुदामा भगत, मो शहबाज आलम, मो हसन, मो फतेह आलम अंसारी, मो इकबाल, नूरउद्दीन अंसारी, अशोक सिंह, विनय सिंह, राजेश सिंह, परवेज आलम, जहांगीर आलम, जावेद अली, हकीम अंसारी, मो इसराइल अंसारी, उषा देवी, शिवकली कुंवर, गायत्री देवी, रसाला खातून, अफसरी खातून, चंदा खातून, माया देवी, स्कूल के प्रिंसपल फैजूल होदा, मोहम्मद ज्ञासुद्दीन, शाहबाज हाफिजी, लक्ष्मण पंडित, प्रियंका कुमारी, कुसुम कुमारी, रीना देवी, रेहाना खातून, निधि कुमारी, पूजा कुमारी, शमा परवीन, मिंकी कुमारी, सचिता कुमारी,चांदनी कुमारी, प्रभावती देवी, रूबी खातून, कमलावती देवी, मो नसरुल्लाह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement