बरौली : बिजली विभाग राजस्व वसूली के साथ बिजली की समस्या को सुधारने में लगा है. इसे धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार रमण ने फ्रेंचाइजी संचालकों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी है.
बड़े बकायेदारों को कनेक्शन काटते हुए उन पर नोटिस करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लोड की समस्या सुधारने पर भी रणनीति बनायी गयी. उपभोक्ताओं के बीच में आ रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए भी विचार व्यक्त किया गया.
उपभोक्ताओं को उचित बिल मिले तथा आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सके इसके लिए भी नीतियां बनायी गयीं. इधर एसडी ने सभी उपभोक्ताओं से ससमय बिजली बिल जमा करने का आह्वान किया है, ताकि बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके. बाद में फ्रेंचाइजी संचालकों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को देखा. मौके पर कनीय अभियंता आलोक कुमार, फ्रेंचाइजी संचालक मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, मनोरंजन सिंह, रंजन कुमार व फजल सहित कई लोग उपस्थित थे.