गोपालगंज : राशि उठाव करने के बावजूद जिले में ग्रामीण ग्रामीण विभाग के दो सौ किलोमीटर सड़कों का निर्माण घटिया तरीके से होने के बारे में जानकारी होने के बाद विभाग के सख्त रवैया अपनाने के बाद संवेदक एक बार फिर से सभी सड़कों का मेन्टेनेंस कार्य पूर्ण कर लिया है .
Advertisement
दो सौ किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस पूरा
गोपालगंज : राशि उठाव करने के बावजूद जिले में ग्रामीण ग्रामीण विभाग के दो सौ किलोमीटर सड़कों का निर्माण घटिया तरीके से होने के बारे में जानकारी होने के बाद विभाग के सख्त रवैया अपनाने के बाद संवेदक एक बार फिर से सभी सड़कों का मेन्टेनेंस कार्य पूर्ण कर लिया है . जिन सड़कों का […]
जिन सड़कों का मेन्टेनेंस कार्य पूर्ण कराया गया उनमें कोईनी- पैठानपट्टी, दानापुर-मांझागढ़, दिघवादुबौली-सफियाबाद, दिघवा दुबौली- बरौली, राजापट्टी-हमीदपुर, महम्मदपुर-झंझवा, महम्मदपुर जोधन मोड़ से शाहपुर, सुपौली एनएच 28 से पंचायत भवन तक, प्रेमनगर-सलौना, बरौली-मिर्जापुर, बरौली-सोनबरसा, बरौली-कल्याणपुर, कल्याणपुर- नौतन सहित जिले के 87 सड़कें शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में ग्रामीण कार्य विभाग जिले के करीब दो सौ किलोमीटर में फैली 87 सड़कों के निर्माण के लिए निविदा निकाला था. निविदा के बाद टेंडर की प्रक्रिया हुई व जिले के 20 संवेदकों को ग्रामीण कार्य विकास विभाग करीब दो सौ किलोमीटर सड़क निर्माण करने की जिम्मेवारी दे दी. संवेदकों ने सभी सड़कों के निर्माण कार्य पूरी कर टेंडर के राशि का उठाव कर लिया.
उसके बाद अक्तूबर 2019 में सभी नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण करने ग्रामीण कार्य विकास विभाग की राज्यस्तरीय टीम जिले में पहुंची. निरीक्षण के दौरान विभाग के सभी सड़क का निर्माण घटिया तरीके से होने की पुष्टि हो गयी . मामले की जानकारी होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी संवेदकों के साथ बैठक कर सभी 87 सड़कों का निर्माण फिर से कराने को कहा था.
पहले तो संवेदकों ने सड़क निर्माण कराने में आनाकानी की लेकिन विभाग के लगातार सख्ती बरतने के बाद 10 नवंबर तक सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने को कहा था. विभागीय अधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय के एक माह बाद सभी सड़कों का निर्माण पूरा कराया गया है.
विभाग की सख्ती के बाद संवेदकों ने कार्य िकया पूरा
ग्रामीण कार्य विभाग विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार ने बताया कि विभाग के सख्ती के बाद संवेदकों ने सभी सड़कों का निर्माण कार्य फिर से पूरा कर लिया है. सड़कों की जांच एक-एक कर करायी जा रही है. घटिया निर्माण मिलने की स्थिति में फिर से सड़क का निर्माण संवेदक को करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement