28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार पहुंच रही शराब की बड़ी खेप

संवाददाता : प्रशासन के सख्त रवैया अपनाने के बावजूद जिले में शराब की लगातार तस्करी हो रही है. माफिया हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से एनएच 28 के रास्ते शराब की खेप मंगा रहे हैं. हालांकि कभी-कभी जिला पुलिस व उत्पाद पुलिस माफिया द्वारा मंगायी जा रही शराब की खेप को पकड़ने […]

संवाददाता : प्रशासन के सख्त रवैया अपनाने के बावजूद जिले में शराब की लगातार तस्करी हो रही है. माफिया हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से एनएच 28 के रास्ते शराब की खेप मंगा रहे हैं. हालांकि कभी-कभी जिला पुलिस व उत्पाद पुलिस माफिया द्वारा मंगायी जा रही शराब की खेप को पकड़ने में कामयाब हो जा रही है, पर ज्यादतर शराब की खेप अपने गतव्य तक लगातार पहुंच रहे हैं. पिछले 15 दिनों के शराब जब्ती के आकड़ों को देखा जाय तो उत्पाद व जिला पुलिस ने दस हजार लीटर से अधिक शराब की बरामदगी की है. माफिया कभी सड़े आलू के आड़ में तो कभी पुराने बोरे में भरकर शराब मंगा रहे हैं.

पुलिस को चकमा देने के लिए माफिया हमेशा नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस को जब तक नये हथकंडे के बारे में पता चल रहा है तब तक कई बार शराब की बड़ी खेप बिहार में मंगायी जा चुकी रह रही है. एनएच 28 व चेकपोस्ट पर पुलिस जब सख्त रवैया अपना रही है तो माफिया गंडक नदी के रास्ते नाव से भी शराब की खेप मंगा रहे हैं.
अभी हाल ही के दिनों में जादोपुर पुलिस ने गंडक नदी के रास्ते नाव पर आ रही भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जब्त किया है. छह नवंबर को बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियों से 1920 बोतल शराब जब्त कर लिया था. नौ नवंबर को दो तस्करों को शहर के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 28 से गिरफ्तार कर लिया था .
जिनके वाहन से पुलिस ने 1356 बोतल शराब की बरामदगी की थी. 11 नवंबर को एक बार फिर उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट से 40 कार्टन शराब के साथ दो कार को जब्त किया था. 13 नवंबर को बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 से 1792 बोतल विदेशी शराब बरामद की थी.
बलथरी चेकपोस्ट के आसपास के गांव के ग्रामीण इन दिनों खूब तस्करों की शराब लूट रहे हैं. आलम यह है कि अब तस्कर पुलिस से ज्यादा गांव के ग्रामीणों से डरने लगे हैं. हाल के दिनों में कुचायकोट के बलुआटोला पोखरभिंडा गांव के ग्रामीण एक शराब भरी कार को लूट लिया था. पुलिस जब कार के समीप पहुंची तो दो तीन बोतल ही शराब बरामद हो सकी थी. पुलिस ने ग्रामीणों पर शराब लूट लेने व तस्कर को भगा देने का आरोप भी लगाया था.
उधर, चेकपोस्ट से शराब के वाहन लेकर भाग रहे एक तस्कर के वाहन पिछले दिनों बसडीला मोड़ के समीप एनएच 28 के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तस्कर तो फरार हो गया पर शराब ग्रामीण लूट लिये थे. बाद में उत्पाद पुलिस पहुंची तो कार पर लदी करीब 10 कार्टन शराब नहीं था.
वर्जन
शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान शराब की बड़ी खेप भी पकड़ी गयी है. माफिया को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शराब बंदी कानून की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ती को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें