17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पति की शराब पीने से हुई थी मौत

गोपालगंज : हुजूर! मेरे पति खजूरबानी से जहरीली शराब पीकर घर लौटे थे. घर आने के बाद उनकी आंखों से दिखाई नहीं दे रहा था. उन्होंने खजूरबानी के नगीना पासी एवं लालबाबू पासी के यहां से शराब पी थी. उनको सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जहरीली शराब पीने की बात कहते […]

गोपालगंज : हुजूर! मेरे पति खजूरबानी से जहरीली शराब पीकर घर लौटे थे. घर आने के बाद उनकी आंखों से दिखाई नहीं दे रहा था. उन्होंने खजूरबानी के नगीना पासी एवं लालबाबू पासी के यहां से शराब पी थी. उनको सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जहरीली शराब पीने की बात कहते हुए रेफर कर दिया.

एंबुलेंस से गोरखपुर ले जाने के दौरान में उनकी मौत हो गयी. चर्चित खजूरबानी शराबकांड में एडीजे दो रामसुरत के स्पेशल कोर्ट में पीड़ित महिला हरखुआ के रहनेवाले मृतक बतीश महतो की पत्नी कविता देवी ने अपना बयान दर्ज कराया.
कोर्ट में साक्ष्य के रूप में विशेष लोक अभियोजक रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि कविता ने अपने पति की मौत से जुड़ी घटना का बयान दर्ज कराया. अभियोजन की ओर से आ रहे साक्ष्यों से आरोपितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता रामनाथ साहु तथा विनय मिश्र की ओर से पीड़ित महिला से जिरह भी किया गया.
इनके विरुद्ध तय हो चुका है आरोप : खजूरबानी कांड के मुख्य आरोपित एवं खजूरबानी के रहनेवाले कांड के मास्टरमाइंड नगीना पासी, रीता देवी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, सनोज पासी, लालबाबू पासी, छट्ठू पासी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, राजेश पासी, ग्रहण पासी, कैलाशो देवी, इंदु देवी, माना देवी के अलावा अंगद प्रसाद, राजन प्रसाद, गौतम पटेल, जमाल साह समेत 20 आरोपितों पर आरोप तय किये गये हैं.
क्या है खजूरबानी कांड : खजूरबानी में 15 और 16 अगस्त, 2016 को जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी. प्रशासन की तरफ से 12 पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जा चुकी है. शेष पीड़ित परिवार आज भी प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें