28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल खुलेगा मां का पट, हाेंगे दर्शन

गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों में शनिवार को मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. कारीगर देवी प्रतिमाओं और पूजा पंडालों को अंतिम टच देने में लगे हैं. कई पंडाल के काम लगभग पूरे हो चुके हैं. पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया जा […]

गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों में शनिवार को मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. कारीगर देवी प्रतिमाओं और पूजा पंडालों को अंतिम टच देने में लगे हैं. कई पंडाल के काम लगभग पूरे हो चुके हैं. पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. शहर के सड़कों को भी रंग-बिरंगे बल्बों से जगमग करने की तैयारी अंतिम चरण में है.

अब बस इंतजार मां के आगमन का है. पंडित चंद्रकिशोर मणी त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को मां का पट खुलेगा. सप्तमी तिथि और मूल नक्षत्र के योग पर ही प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, क्योंकि तिथि को शरीर और नक्षत्र को अंग माना गया है. इस बार मूल नक्षत्र शुक्रवार की शाम 5:46 से शुरू होकर शनिवार की शाम 6:12 बजे ही समाप्त हो जा रहा है.
सप्तमी तिथि शनिवार को 2:03 मिनट तक है. उसके बाद अष्टमी तिथि हो जा रही है. ऐसे में शनिवार को को मां के पट सुबह से दोपहर 2:03 बजे तक खुलने चाहिए. निशा पूजा भी शनिवार की रात्रि ही की जायेगी. पट खुलने के साथ ही पंडालों में मां के दर्शन कर भक्त पूजा-अर्चना करेंगे. पट खुलने से पूर्व ही अधिकांश पंडालों को सजाने का काम लगभग पूरा हो गया है.
शहर में बने भव्य पंडाल और उसमें स्थापित की गयी मां की प्रतिमायें अपनी भव्यता और सुंदरता से दमक रही हैं. कुचायकोट, सासामुसा, जलालपुर, सिसवनवां, हथुआ, मीरगंज, मांझा, बरौली, बढेयां, विशुनपुरा, महम्मदपुर, बैकुंठपुर सहित चार दर्जन से अधिक स्थानों पर आकर्षक पंडाल और प्रतिमाएं बनायी गयी हैं. घोष चौक से पुरानी रोड में ब्रह्म स्थान तक सड़क को रंग-बिरंगे बल्बों से कुशल कारीगर सजाने में लगे हैं.
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. इसी तरह अस्पताल रोड और स्टेशन रोड भी जगमगाने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा पोस्टऑफिस चौक, मौनिया चौक, बंजारी चौक, हजियापुर चौक से लेकर ब्लॉक मोड़ तक बहुत सुंदर सजावट की जा रही है.
हथुआ मोड़ के पंडाल में दिखेगी रामेश्वरम मंदिर की छटा
मीरगंज. शहर के हथुआ मोड़ पर उमंग व उल्लास के साथ भव्य दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा पंडाल में विश्व प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर की मनोहारी छटा दिखायी देगी. कोलकाता से आये पंडाल व मूर्ति निर्माता अनिल दादा के नेतृत्व में दर्जन भर कारीगर पंडाल बनाने में लगे हुए हैं. कलाकार पंडाल को रामेश्वरम मंदिर का स्वरूप दे रहे हैं. कारीगरों ने बताया कि बारिश से काम में थोड़ी बाधा आ रही है, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं है.
पूजा समिति से जुड़े तारकेश्वर केशरी, रितेश केशरी, मन्नू चौरसिया, प्रवीण गुप्ता, आर्यन कुमार आदि ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये से पंडाल व मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियों का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा-आराधना के साथ सामूहिक आरती, महाप्रसाद व भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है. मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी व असुविधा नहीं हो इसके लिए पूजा-समिति के सदस्य तत्पर रहेंगे.
क्या कहते हैं प्रबंधक
पूजा-पंडाल को विश्व प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर का आकार देने की कोशिश की जा रही है. कोलकाता के कारीगरों के साथ-साथ समिति के सदस्य इस कार्य में उमंग व उल्लास के साथ लगे हुए हैं.
तारकेश्वर केशरी, हथुआ मोड़, मीरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें