हथुआ : निंबार्क संप्रदाय द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को हथुआ में धूमधाम से निकाली गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हुए. हथुआ के गोपाल मंदिर, पूरब मिठया, पश्चिम मिठया व रामनगर कोयलादेवा से भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा विशाल रथों पर सवार होकर निकली. गोपाल मंदिर परिसर में हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही ने सैकड़ों श्रद्धालुओं व बैंड बाजे के साथ रथ के रस्से को खींच कर रथयात्रा को रवाना किया. श्रद्धालुओं की जयघोष के साथ रथयात्रा हथुआ बाजार का भ्रमण करते हुए मुख्य आयोजन स्थल हथुआ महावीर स्थान पर पहुंची.
BREAKING NEWS
धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
हथुआ : निंबार्क संप्रदाय द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को हथुआ में धूमधाम से निकाली गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हुए. हथुआ के गोपाल मंदिर, पूरब मिठया, पश्चिम मिठया व रामनगर कोयलादेवा से भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा विशाल रथों पर सवार होकर निकली. गोपाल मंदिर परिसर में हथुआ राज के महाराज […]
वहां श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. पूजन का नेतृत्व गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी, विद्यानंद उपाध्याय ने किया. इसमें मथुरा व हरिद्वार से आये साधु-संतों ने भी भाग लिया. रात्रि में गोपाल मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम किया गया. रथयात्रा निकालने की परंपरा स्व महाराज बहादुर राजेंद्र प्रताप साही की मां द्वारा शुरू की गयी थी. व्यवस्था में हथुआ राज के इस्टेट ऑफिसर एसएन शाही, इंपीरियल के निदेशक संजय कुंवर, अतुल राय, प्रशांत, मनीष तिवारी, संजय ठाकुर, ओमप्रकाश, रविकांत, उपेंद्र शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement