मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के पास सोमवार को ट्रक ने बाइक सवार इंजीनियर कोईनी पश्चिमी टोला निवासी फैयाज को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वे विदेश की किसी कंपनी में वे कार्यरत थे. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.
सड़क जाम से एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थिति विस्फोटक देख सीओ शाहिद अख्तर तथा थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मौके पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.