सिधवलिया : बिजली आपूर्ति ठप रहने व लाइनमैन विकास सिंह के उदासीन रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पावर सब स्टेशन झंझवा का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि आंधी-तूफान के बाद सिधवलिया बाजार में एक घंटे बिजली की आपूर्ति की गयी. इसके बाद गुरुवार को लाइनमैन विकास सिंह द्वारा अवैध रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर गुरुवार को बेवजह कार्य के नाम पर लाइनमैन शटडाउन ले अपने घर पर जाकर सो गये.
बिजली आपूर्ति ठप होने पर पावर सब स्टेशन का किया गया घेराव
सिधवलिया : बिजली आपूर्ति ठप रहने व लाइनमैन विकास सिंह के उदासीन रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पावर सब स्टेशन झंझवा का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि आंधी-तूफान के बाद सिधवलिया बाजार में एक घंटे बिजली की आपूर्ति की गयी. इसके बाद गुरुवार को लाइनमैन विकास सिंह द्वारा अवैध […]
जिससे सिधवलिया बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित रही. बाद में उपभोक्ताओं के घेराव की सूचना पाकर स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी पावर सब स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने जेइ तथा एक्सक्यूटिव इंजीनियर से बात कर सिधवलिया में अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. प्रदर्शन करने वालों में राहुल पांडेय, गुड्डू कुमार, रमेश यादव, मोख्तार सिंह, विजय कुंवर, इंदु कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement