गोपालगंज: बिहार में गोपालगंजके उचकागांव में मीरगंज नगर के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की देर रात कपड़ा का बकाया वसूल कर एक व्यवसायी के घर आराम करने जा रहे गोरखपुर के थोक कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से अपराधियों ने 5.35 लाख की लूट कर ली. घटना के बाद अपराधी फायरिंग कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
घटना केबाद मीरगंज नगर में व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मौके से दो कारतूस और दो खोखे बरामद किये. व्यवसायी के निशानदेही पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए देर रात तक छापेमारी करती रही. मुंशी अजय मिश्र के आवेदन पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.